फगवाड़ा के मां बगलामुखी दिव्या धाम-5 में 36 महाकुंडी हवन यज्ञ का शुभारंभ
मां बगलामुखी दिव्या धाम-5 इंदणा क्लासके (फगवाड़ा) में 36 महाकुंडी हवन यज्ञ धाम के गुरु दीपक नय्यर की देखरेख में करवाया जा रहा है जिसका शुभारंभ शुक्रवार को श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर आचार्य बंसीदास जी महाराज (अध्यक्ष श्री हनुमान मन्दिर मण्डी फेण्टन गंज जालंधर) द्वारा किया गया। इस मौके पर आचार्य बंसीदास जी महाराज के स्वागत के लिए गुरु दीपक नैय्यर के साथ शिव कौड़ा, अशोक कैंथ, अश्वनी कुमार व शहर के गण्मान्य लोग मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 04:48 IST
फगवाड़ा के मां बगलामुखी दिव्या धाम-5 में 36 महाकुंडी हवन यज्ञ का शुभारंभ #SubahSamachar
