आसन ड्रेन ओवरफ्लो से रोहतक के सांपला में 300 एकड़ फसल डूबी, किसानों की चिंता बढ़ी

रोहतक के सांपला क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आसन ड्रेन के ओवरफ्लो होने और दीवार टूटने से समचाना और गिझी गांवों में करीब 300 एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब गई। प्रभावित क्षेत्रों में ज्वार, बाजरा और धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, और किसानों ने पूरी फसल खराब होने की आशंका जताई है। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। आसन ड्रेन, जो क्षेत्र की प्रमुख जल निकासी प्रणाली है, भारी जलभार को सहन नहीं कर पाई और ओवरफ्लो हो गई। ड्रेन की टूटी दीवार से पानी तेजी से खेतों में घुस गया, जिससे फसलों को भारी क्षति पहुंची। स्थानीय किसानों ने प्रशासन से तत्काल राहत और ड्रेन की मरम्मत की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 13:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आसन ड्रेन ओवरफ्लो से रोहतक के सांपला में 300 एकड़ फसल डूबी, किसानों की चिंता बढ़ी #SubahSamachar