VIDEO : वाराणसी के राजातालाब में 30 फीट ऊंची होलिका की प्रतिमा लगी, जनता के आकर्षण का केंद्र बनी
आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजातालाब जंसा मार्ग के किनारे कचनार राजातालाब में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगभग 30 फुट ऊँची आकर्षक अनोखी होलिका स्थापित की गई है। इस अनोखी होलिका को मुखौटा लगाकर रंग-बिरंगे कपड़ा पहना कर पुतले के रूप में बनाया गया है और प्रहलाद की मूर्ति को इस अनोखी होलिका के गोद में बैठाया गया है। इसके चारों तरफ रंग-बिरंगे झालर बत्तियों से सजाया गया है। इस अनोखी होलिका का क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:01 IST
वाराणसी के राजातालाब में 30 फीट ऊंची होलिका की प्रतिमा लगी, जनता के आकर्षण का केंद्र बनी #SubahSamachar