फगवाड़ा में 23वां विशाल भगवती जागरण, भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु

शिव सेना (अखंड भारत) एवं विश्व हिंदू संघ की ओर से 23वां विशाल भगवती जागरण शनिवार रात को मुहल्ला गुरु तेगबहादुर नगर निवासियों के सहयोग से जेसीटी मिल के सामनेतेगबहादुर नगर (टिब्बी) में बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह से करवाया गया।दोनों संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मेहता की देखरेख में आयोजित इस जागरण में माता जी की जोत श्री ज्वाला जी से लाई गई। जागरण में ज्योती पूजन की रस्म इंदर कुमार व अंजनी इंदर की ओर से अदा की गई जबकि चुनरी की रस्म राजिन्द्र कुमार मोहन स्वीटस वालों ने अदा की। तथाध्वजारोहण वरिष्ठ भाजपा नेता आशु सांपला ने किया। इस मौके पर सहोता भगवती जागरण एंड पार्टी जालंधर वालों तथा आजाद दुर्गा भजन मंडली साहनी वालों ने पूरी रात महांमाई का गुणगान किया। जागरण के दौरान महांमाई का भंडारा भी अटूट लगाया गया। सुबह तारा रानी की कथा के उपरांत माता की आरती की गई और उपस्थित श्रद्धालुओं में माता को भोग लगा प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर अरुण कुमार, राजेश वर्मा, रूबल थम्मन, उपिंदर मंगा, अनिल गोयल, डा. मीना गोयल, विश्व हिंदू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जतिंदर कौशल (बब्बी), हनी मेहता, नरेश बैंक वाले तथा सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 14:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा में 23वां विशाल भगवती जागरण, भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु #SubahSamachar