Almora: विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में धूमधाम से मना PM-KISAN की 20वीं किस्त का जश्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करने पर विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस) में शनिवार को भव्य कार्यक्रम हुआ। किसानों ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के 9.70 करोड़ से भी अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ से भी अधिक धनराशि हस्तांतरित करने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग मंत्री अजय टम्टा ने दूरभाष के माध्यम से संबोधित किया। कहा कि उत्तराखंड में योजना से अब तक करीब 8.19 लाख किसान लाभान्वित हो चुके है। उनके खातों में लगभग 182 करोड़ सहयोग राशि हस्तांतरित की जा चुकी है, जिनमें 2.5 करोड़ महिला किसान भी शामिल है। इस राशि से किसान बीज, खाद, सिंचाई सुविधा आदि आसानी से जुटा सकेंगे। उन्हें इसके लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। विशिष्ट अतिथि मेयर अजय वर्मा रहे। इस मौके पर हुई गोष्ठी में संस्थान के वैज्ञानिकों ने कृषकों को खरीफ फसलों, मृदा परीक्षण, जैविक उर्वरक एवं कृषि यंत्रीकरण की जानकारी दी। संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत ने संस्थान की तरफ से दी जा रही तकनीकी सहायता तथा नवाचारों की जानकारी साझा की। उन्होंने किसानों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा भारतीय ने किया। वहां फसल सुधार विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार हेडाउ, फसल सुरक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कांत मिश्रा, सामाजिक विज्ञान अनुभाग प्रभारीडॉ. कुशाग्रा जोशी समेत कई लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 13:00 IST
Almora: विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में धूमधाम से मना PM-KISAN की 20वीं किस्त का जश्न #SubahSamachar