Almora: ड्रग तस्करों की निगरानी करेंगे 200 निरीक्षक
आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे के आदी पुलिस कर्मियों का अब उनके परिवार से अनुमति लेकर नशा मुक्ति केंद्र अल्मोड़ा में उपचार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा की ओर से उन्हें एक सुझाव मिला था कि ऐसे कर्मियों को अल्मोड़ा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर उनका उपचार किया जाए। उनका यह सुझाव काफी अच्छा था। उन्होंने कहा नशे से पुलिस भी अछूती नहीं है। कई ऐसे पुलिस कर्मी हैं जो नियमित नशा करते हैं। उनकी लगातार काउंसिलिंग की जा रही है। शुक्रवार को अल्मोड़ा पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी ने कहा कि कुमाऊं में पुलिस अब नशा तस्करों और नियमित निगरानी करेगी। नशा तस्कर जिस भी थाना या कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला हो वहां तैनात निरीक्षक और एसआई उसकी मैपिंग कर उसकी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे। आवश्यकता पड़ने पर तस्कर के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट में कार्रवाई भी करेंगे। उन्होंने कहा ड्र्रग तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। कुमाऊं में 215 ऐसे लोग चिन्हित किए हैं जो ड्रग तस्करी कर रहे हैं। ड्रग तस्कर जिस भी क्षेत्र का रहने वाला होगा उसकी निकटतम चौकी, थाना, कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर उसकी नियमित निगरानी करेंगे। तस्कर का सोर्स ऑफ इनकम और परिवार की आय का साधन क्या है इसकी भी पता लगाएंगे। उन्होंने बताया कि मिशन संवाद के तहत पुलिस कर्मियों को अच्छा वातावरण मिले इसके लिए आईआईटी दिल्ली के 10 काउंसलर पुलिस कर्मियों की काउंसिलिंग कर रहे हैं। जिस भी स्तर की पुलिस कर्मियों की समस्या हो उसका तुरंत निस्तारण किया जा रहा है। आईजी ने बताया कि लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं। साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को नई तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रत्येक थाना, कोतवाली क्षेत्र में ऐसे पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। साइबर क्राइम के मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए सर्कल स्तर पर भी टीम बनाकर मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए भेजी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 15:40 IST
Almora: ड्रग तस्करों की निगरानी करेंगे 200 निरीक्षक #SubahSamachar