कैथल: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए कैथल के 14 लोग, प्रशासन ने कागजी कार्रवाई बाद परिजनों को सौंपा
कैथल के 14 लोगों को अमेरिका सरकार की तरफ से डिपोर्ट कर दिया गया। रविवार सुबह कैथल पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट से लोगों को लेकर अपने वाहनों में आई। पुलिस प्रशासन को पहले ही लोगों की सूची भेज दी गई थी। जिसके बाद शनिवार शाम को कैथल पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस लाइन में लोगों के परिवार सहित अन्य अपराधिक रिकॉर्ड को लेकर जांच की गई। कैथल पहुंचे लोगों में तारागढ़ निवासी 42 वर्षीय नरेश कुमार को छोड़कर किसी का अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला। नरेश पर आबकारी एक्ट का मामला दर्ज है। वह कोर्ट की एक तारीख पर भगोड़ा घोषित है। बता दें कि रविवार देर रात को ही इन लोगों को दिल्ली एयर पोर्ट पर जहाज ने छोड़ा है। पुलिस की तरफ से शनिवार रात व रविवार सुबह सभी लोगों के परिजनों को सूचना भेज दी गई थी। इसके बाद सुबह आठ बजे ही परिजन पुलिस लाइन पहुंचना शुरू हो गए थे। पुलिस ने करीब एक बजे सभी लोगों से अपराधिक व अन्य रिकॉर्ड संबंधित जानकारी एकत्रित कर परिजनों को सौंप दिया। ये सभी युवा डंकी के रास्ते से अमेरिका गए थे। इनमें से लगभग लोग डेढ़ साल से अमेरिका में रह रहे थे। इन युवाओं को वीजा नियमों के उल्लंघन और अवैध प्रवास के कारण जेल में भी बंद किया हुआ था। विदित रहे कि कैथल जिला से करीब एक हजार युवा अमेरिका में गए हुए हैं। डोंकी रूट से ये सभी युवा अमेरिका में गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:37 IST
कैथल: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए कैथल के 14 लोग, प्रशासन ने कागजी कार्रवाई बाद परिजनों को सौंपा #SubahSamachar
