उमरा के नाम पर पीड़ित से 13.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी

मेरठ। नौचंदी क्षेत्र के एक हाजी जुनैद ने चार आरोपियों पर उमरा (धार्मिक यात्रा) के नाम पर 13.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। पुलिस केस दर्ज के बाद मामले की जांच में लग गई है।नौचंदी थाना क्षेत्र के अन्सार ब्लॅाक करीमनगर निवासी हाजी जुनैद ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि उनका टूर एंड ट्रेवल्स का व्यापार है। दो फरवरी को हाजी नावेद से मुलाकात हुई थी। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित को बताया कि उनके पास उमरा पर जाने के लिए 16 सीटे हैं। जिसमें 20 दिन का पैकेज है। पीड़ित ने अपने परिचितों को मामले से अवगत कराया था। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों को कुल 13.55 लाख रुपये दिए थे। कुछ दिन बाद पीड़ित लोग उमरा पर जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्हें मालूम हुआ कि अजरा खान, आयशा व राहिल का वीजा व टिकट फर्जी है। आरोप है कि पीड़ित ने आरोपियों से मामले को लेकर संपर्क किया। जिसपर आरोपियों ने पीड़ित को अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों से पैसे लौटाने को कहा। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हाजी नावेद, हाजी इकबाल, नसीम, हाजी सोहेल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि केस दर्ज के बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उमरा के नाम पर पीड़ित से 13.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी #VictimCheatedOfRs13.55LakhInTheNameOfUmrah #SubahSamachar