कैसे शुरू हुई थी विक्की कौशल और कटरीना कैफ की लव स्टोरी, एक्टर ने बताया दोनों में कौन है बड़ा स्टार?
विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों अपने पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में कटरीना ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। अब हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में पहुंचे विक्की कौशल ने कटरीना से अपनी पहली मुलाकात को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या कटरीना कैफ उनसे बड़ी सुपरस्टार हैं जानिए विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को लेकर क्या कुछ कहा… विक्की ने बताया कटरीना से पहली मुलाकात का अनुभव टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के नए एपिसोड में विक्की कौशल अभिनेत्री कृति सेनन के साथ नजर आए। इस दौरान दोनों गेस्ट के साथ काजोल और ट्विंकल ने जमकर मस्ती की। शो के दौरान विक्की कौशल ने कटरीना कैफ के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की। विक्की ने बताया कि कैटरीना से पहली मुलाकात एक अवॉर्ड शो के बैकस्टेज हुई थी। जिसकी मेजबानी मैं खुद कर रहा था और वह मेहमान थीं। हम दोनों को स्टेज पर आना था। मुलाकात के पहले पांच मिनट में कटरीना मुझे शो होस्ट करना सिखा रही थीं। जब विक्की ने स्टेज पर कटरीना को किया था प्रपोज इस दौरान विक्की ने उस वायरल वीडियो के बारे में भी बात की, जिसमें विक्की अवॉर्ड फंक्शन में स्टेज पर ही कटरीना को शादी के लिए प्रपोज करते हैं। इसके बारे में विक्की ने बताया कि उस कार्यक्रम में मुझे कहा गया था कि स्टेज पर आने वाली किसी भी एक्ट्रेस को प्रपोज करना है। इसके बाद ही मैंने मजाक में कटरीना को प्रपोज किया था। जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल है। तभी ट्विंकल ने कहा कि उस समय विक्की और कैटरीना दोनों बड़े स्टार थे। इस पर विक्की ने तुरंत ही कहा कि वह (कटरीना) एक सुपरस्टार हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 14:44 IST
कैसे शुरू हुई थी विक्की कौशल और कटरीना कैफ की लव स्टोरी, एक्टर ने बताया दोनों में कौन है बड़ा स्टार? #Bollywood #Entertainment #WebSeries #National #VickyKaushal #KatrinaKaif #VickyKatrina #VickyKat #VickyKaushalMarriage #VickyKatrinaMarriage #VickyKaushalMovies #VickyKaushalCareer #VickyKaushalJourney #KatrinaKaifMovies #SubahSamachar
