Agra News: मुंबई में आगरा के वेटरन एथलीट ने पूरी की मैराथन

आगरा। टाटा मुंबई मैराथन में रविवार को आगरा के वेटरन एथलीट मोहन सिंह आर्य ने 42 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 40 मिनट में पूरी की। वह 65 साल के हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस से जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में करीब 65 हजार धावक शामिल हुए। इसमें कई देशों के एथलीट भी थे। यह आगरा के विभव नगर में रहते हैं और मूल रूप से हाथरस जिले की सादाबाद तहसील के गांव मनसिया निवासी हैं। वह भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से मुख्य लेखाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। इससे पहले एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप-2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मोहन सिंह आर्य ने अपने आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सितंबर 2026 में साउथ कोरिया में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उनका कहना है कि उम्र महज एक संख्या है। अनुशासन, नियमित अभ्यास और आत्मविश्वास से सब कुछ संभव है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: मुंबई में आगरा के वेटरन एथलीट ने पूरी की मैराथन #VeteranAthleteFromAgraCompletesMarathonInMumbai #SubahSamachar