नहीं रहे अंग्रेजों के जमाने के 'जेलर', 84 की उम्र में असरानी का निधन; अंतिम समय में पत्नी से कही थी ये बात
फिल्म 'शोले' में जेलर का किरदार निभाकर मशहूर हुए कॉमेडियन और एक्टर असरानी का सोमवार दोपहर निधन हो गया। वह बीते चार दिन से मुंबई के आरोग्यानिधि अस्पताल में भर्ती थे। जहां आज दोपहर तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 84 वर्षीय असरानी के निधन के कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि अमर उजाला को उनके मैनेजर ने यह जानकारी दी कि आज शाम ही उनका अंतिम संस्कार हो गया है। असरानी ने आज सुबह ही अपने फैंस को दीवाली की शुभकामनाएं दी थीं। इसके चंद घंटों बाद उनका निधन हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:42 IST
नहीं रहे अंग्रेजों के जमाने के 'जेलर', 84 की उम्र में असरानी का निधन; अंतिम समय में पत्नी से कही थी ये बात #Bollywood #Entertainment #National #Asrani #AsraniDeath #GovardhanAsraniDeath #SubahSamachar