Noida News: दर्जी के प्रशिक्षण के लिए 3 को सत्यापन
ग्रेटर नोएडा। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से जिले में एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना के अंतर्गत दर्जी (टेलर) के प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन 3 नवंबर को होगा। यह सत्यापन कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केंद्र सूरजपुर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार का कहना है कि अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रशिक्षण के लिए भरे गए ऑनलाइन फार्म की प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की प्रति, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होगा। योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण चयन में प्राथमिकता उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी जिन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में आवेदन किया है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:26 IST
Noida News: दर्जी के प्रशिक्षण के लिए 3 को सत्यापन #VerificationOn3rdForTailorTraining #SubahSamachar
