Shukra Gochar 2025: 1 साल बाद शुक्र का बड़ा गोचर, इन 5 राशियों को मिलेगी सुख समृद्धि
Shukra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सौंदर्य, प्रेम, ऐश्वर्य, कला, वैवाहिक सुख और भौतिक समृद्धि का प्रतिनिधि माना गया है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत होता है तो उसके जीवन में पैसों की कमी नहीं रहती, रिश्ते मधुर रहते हैं और जीवन में सुख-सुविधाओं की भरमार होती है। लेकिन अगर शुक्र अशुभ स्थिति में हो जाए, तो इंसान को ना सिर्फ आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, बल्कि लव लाइफ, शादी और निजी रिश्तों में भी परेशानी आने लगती है। ऐसे लोग खुद को असंतुलित, अकेला और अंदर से खाली महसूस कर सकते हैं। May Month Numerology Prediction:सभी 9 मुलांकों के लिए कैसा रहेगा मई का महीना, जानें अंक ज्योतिष राशिफल से शुक्र देव लगभग एक साल बाद अपनी ही राशि वृषभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। 29 जून 2025 को शुक्र ग्रह मेष राशि से निकलकर वृषभ में प्रवेश करेंगे। हालांकि यह परिवर्तन सभी 12 राशियों को किसी न किसी रूप में प्रभावित करेगा, लेकिन 5 राशियां ऐसी हैं जिन्हें शुक्र की यह चाल विशेष रूप से लाभ पहुंचाएगी। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में। Surya Gochar:सूर्य करेंगे अपने ही नक्षत्र में गोचर, इन राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 12:38 IST
Shukra Gochar 2025: 1 साल बाद शुक्र का बड़ा गोचर, इन 5 राशियों को मिलेगी सुख समृद्धि #Predictions #National #ShukraGochar #ShukraGochar2025 #ShukraGocharRashifal #ShukraGocharHoroscope #ShukraRashiParivartan #Astrology #AstrologyToday #VenusTransit #SubahSamachar