Uttarakhand News: कब बनेंगे हल्द्वानी के वेंडिंग जोन? अतिक्रमण बढ़ा, योजना अटकी हुई है

नगर निगम ने हल्द्वानी शहर के वेंडर्स को चिह्नित कर उन्हें प्रमाण पत्र तो जारी कर दिए लेकिन आज तक उनके लिए वेंडिंग जोन धरातल पर नहीं बने सके। इसके चलते शहर में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। शहर में वेंडिंग जोन बनाने के लिए किए प्रयास फ्लॉप साबित हुए हैं। अतिक्रमण से निजात के लिए नगर पालिका के दौर से शहर में वेंडिंग जोन स्थापित करने का सपना नगर निगम बनने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। पिछले वर्षों में नगर निगम प्रशासन ने मंगपड़ाव, तिकोनिया, वर्कशॉप लाइन, क्रियाशाला के पास, ट्रांसपोर्ट नगर, नैनीताल रोड पर डिग्री कॉलेज के पास, जजी कोर्ट, काठगोदाम में नरीमन चौराहे के पास, कालटैक्स और रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल के पास वेंडिंग जोन बनाने के लिए भूमि का चयन किया था। बताया जाता है कि वेंडर्स इन स्थानों पर ग्राहकों की आवाजाही कम होने के कारण कारोबार के लिए सहमत नहीं हैं। इसके चलते वेडिंग जोन की स्थापना केवल चर्चाओं तक सीमित है। 1826 वेंडर्स हुए थे चिह्नित निगम ने कुछ माह पहले एक सर्वे कराकर शहर में 1826 वेंडर्स चिह्नित किए थे। इनमें से 1200 वेंडर्स को निगम की ओर से प्रमाणपत्र भी जारी हुए। निगम का यह प्रमाणपत्र वेंडर्स का सत्यापन भी करता है। वर्तमान में यह सभी वेंडर्स शहर के मुख्य बाजार और सड़क किनारे फड़-ठेले लगाते हैं। डीपीआर तो बनाई लेकिन काम नहीं आई शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए निगम ने पिछले वर्षों के दौरान कई वेंडिंग जोन चिह्नित किए थे। मंगलपड़ाव क्षेत्र में वेंडिंग जोन बनाने के लिए तो डीपीआर भी बनवाई गई। दावा किया गया कि यहां जल्द वेंडिंग जोन बना दिया जाएगा लेकिन यह दावा भी हवा-हवाई ही निकला। शहर में यहां है सबसे अधिक अतिक्रमण शहर में पटेल चौक, मीरा मार्ग, नल बाजार, तिकोनिया, वर्कशॉप लाइन, मंगपड़ाव, साहूकारा लाइन, सदर बाजार, रोडवेज स्टेशन, नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड, कॉलटैक्स रोड, क्रियाशाला, रामपुर रोड, बरेली रोड में सबसे अधिक अतिक्रमण रहता है। शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए निगम की ओर से समय-समय पर पहल की जाती है। तकनीकी दिक्कतों के चलते निगम की ओर से पूर्व में चिह्नित स्थानों पर वेंडिंग जोन स्थापित नहीं हो सके हैं। अब लोगों की खाली पड़ी निजी भूमि पर वेंडिंग जोन बनाने की पहल की जा रही है। जल्द ही इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। -परितोष वर्मा नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand News: कब बनेंगे हल्द्वानी के वेंडिंग जोन? अतिक्रमण बढ़ा, योजना अटकी हुई है #CityStates #Nainital #HaldwaniNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar