Hamirpur (Himachal) News: पार्किंग की तलाश में सड़क पर खड़े हो रहे वाहन, लोग परेशान

डिडवीं टिक्कर (हमीरपुर)। त्योहारी सीजन में डिडवीं टिक्कर बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है, लेकिन पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से लोग अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करने को मजबूर हैं। इससे जहां दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानी हो रही है, वहीं राहगीरों को सड़क पर चलना भी जोखिम भरा हो गया है।मुख्य सड़क शिमला–मटौर मार्ग पर स्थित डिडवीं टिक्कर बाजार में पार्किंग की कमी अब गंभीर समस्या बन चुकी है। दीपावली नजदीक आने के कारण बाजार में खरीदारी बढ़ गई है, जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ रही है। सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने से हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है, क्योंकि पगडंडी न होने से पैदल चलने वाले सड़क के बीच से गुजरते हैं।ग्राहकों रवि कुमार, संजय कुमार, राकेश कुमार, दिनेश कुमार और पवन कुमार ने बताया कि बाजार के समीप खाली जगह में पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों के लिए भी बाजार से कुछ दूरी पर पार्किंग स्थल बनाया जाना चाहिए ताकि भीड़भाड़ कम हो सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि डिडवीं टिक्कर एक तेजी से विकसित होता व्यापारिक क्षेत्र है, जहां वाहन शोरूम तक खुल रहे हैं। ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों और प्रशासन को स्थायी पार्किंग समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: पार्किंग की तलाश में सड़क पर खड़े हो रहे वाहन, लोग परेशान #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar