Una News: सरकार से मांगी आश्रय में बुजुर्गों के लिए वाहन सुविधा
मैहतपुर (ऊना)। मानवाधिकार संरक्षण प्रकोष्ठ एवं कल्याण परिसंघ, ऊना की वार्षिक साधारण बैठक रविवार को चडतगढ़ स्थित आश्रय पुरोधा (वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र) में हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक बलजीत सिंह जसवाल ने की। संस्था सचिव अश्विनी कालिया ने बैठक में आश्रय की दो मुख्य परियोजनाओं विशेष स्कूल और वरिष्ठ नागरिक सुविधा एवं आवास केंद्र की गतिविधियों व निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी द्वारा दी गई। बैठक में सुरेश एरी (अध्यक्ष, मानवाधिकार प्रकोष्ठ), केपी सूद, अश्वनी कुमार, अरुण कुमार, सरला शर्मा, देवेंद्र मेहर, शादी लाल, नारायण दत्त, नरेंद्र निर्मोही (निदेशक, आश्रय परियोजनाएं), डीआर थिंड और विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शिमला से पहुंचे जेडी ठाकुर उपस्थित रहे।बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संस्था की निरंतर प्रगति के लिए अपने सुझाव साझा किए। इस दौरान विशेष स्कूल भवन की रंगाई-पुताई और वरिष्ठ नागरिक सुविधा एवं आवास केंद्र के निर्माण कार्य में गति लाने का संकल्प लिया। सदस्यों ने सरकार से अपील की कि बुजुर्गों को आश्रय पुरोधा तक लाने-ले जाने के लिए एक वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि बुजुर्गों की सुविधा में इजाफा हो सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 18:39 IST
Una News: सरकार से मांगी आश्रय में बुजुर्गों के लिए वाहन सुविधा #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNews #SubahSamachar