Lucknow News: 30 डग्गामार बसें सीज, कईयों का हुआ चालान

एक कार सहित कुल 31 वाहनों पर की गई कार्रवाईआरटीओ प्रवर्तन की ओर से बस बड्डों के आसपास चलाया अभियानमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। राजधानी में दौड़ रही डग्गामार बसों व अन्य वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। रविवार को आरटीओ प्रवर्तन की टीम ने कुल 31 वाहनों को सीज किया, जिसमें 30 बसें व एक कार शामिल है।परिवहन विभाग की ओर से पिछले कई दिनों से डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आरटीओ प्रवर्तन प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि शहर के विभिन्न चौराहा के आसपास से विभिन्न मार्गों पर परमिट शर्तों का उल्लंघन कर अनाधिकृत रूप से संचालित हो रही बसों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को अहिमामऊ चौराहे से आजमगढ़ जा रही तथा कमता चौराहे के पास से अयोध्या जाने वाली 13 बसें, मड़ियांव भिटौली से सीतापुर मार्ग पर चलने वाली 12 बसें एवं अवध चौराहा से आगरा एक्सप्रेसवे जा रही छह बसों को सीज किया गया है। कुल 30 बसें व एक आर्टिगा कार सीज को मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत सीज किया गया है। वाहनों को वृंदावन स्थित पी-4 पार्किंग, कैसरबाग स्थित अवध डिपो कार्यशाला, थाना मड़ियांव एवं बख्शी का तालाब थाना में निरुद्घ किया गया है। इसके अलावा तीन बसों के चालान किए गए हैं। सभी बसें परमिट के नियमों का उल्लंघन कर रही थीं। परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ यह कार्रवाई चलती रहेगी। प्रवर्तन टीम में एआरटीओ प्रवर्तन राजीव कुमार बंसल के अलावा आभा त्रिपाठी, अनीता वर्मा, मनोज भारद्वाज एवं एसपी देव शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 11:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Drive lko



Lucknow News: 30 डग्गामार बसें सीज, कईयों का हुआ चालान #Drive #Lko #SubahSamachar