Noida News: धुआं उड़ाने वाले वाहनों पर गिरी गाज, 9 हजार चालान से वसूले 12 करोड़ रुपये
-विशेष अभियान चलाकर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर की जा रही सख्ती-आगे भी जारी रहेंगे अभियानऋषभ कौशलनोएडा। शहर की हवा इन दिनों जहर बनती जा रही है। सड़कों पर उठता धुआं अब आंखों में ही नहीं, प्रशासन की नजर में भी चुभने लगा है। बढ़ते प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए परिवहन विभाग इस बार पूरी रफ्तार में है। पिछले साल की तुलना में इस बार विभाग ने दोगुनी सख्ती दिखाई है और दो गुना चालान काटा है। विभाग इस वर्ष अब तक 12 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल चुका है। परिवहन विभाग से मिले आकड़ों के अनुसार शहर की आबोहवा खराब करने वाले वाहनों से सख्ती से निपटा जा रहा है। विभाग के प्रवर्तन दल इन दिनों ऐसे वाहनों पर चाबुक चला रहे हैं जो प्रदूषण बढ़ाने में आगे हैं। पिछले साल करीब 4794 वाहनों पर नियम तोड़ने पर कार्रवाई कई गई थी, जिससे कुल 9 करोड़ 82 लाख का जुर्माना वसूलना था, जिसमें से कुल 6 करोड़ 33 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। वहीं इसी वित्तीय वर्ष वाहनों के चालान की संख्या बढ़कर 9372 हो गई। इनसे करीब 19 करोड़ 36 लाख वसूलना था, जिसमें से कुल 12 करोड़ 58 लाख रुपए प्रवर्तन दल की ओर से वसूला गया। जो कि पिछली बार से दोगुना रहा।पिछले 6 माह में 4 करोड़ 70 लाख की हुई वसूली : पिछले 6 महीनों में 4175 वाहनों पर नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। जिनसे सात करोड़ 95 लाख वसूलना था, जिसमें से करीब 4 करोड़ 70 लाख रुपये वसूले जा चुके हैं। वहीं अकेले सितंबर माह में 651 वाहनों का चालान किया गया, जिनसे करीब 80 लाख से अधिक की वसूली की गई।जिले में दौड़ रहे हैं 28 हजार से अधिक माल वाहन :परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में सितंबर तक जिले में करीब 28 हजार 771 ऐसे माल वाहक वाहन हैं जो सड़कों पर दौड़ रहे हैं। वहीं 4 हजार 412 तीन पहिया माल वाहन वाहन शामिल हैं। वहीं जिले में सितंबर माह तक कुल 11 लाख 78 हजार 766 वाहन पंजीकृत हैं। शहर को प्रदूषित करने वाले वाहनों पर चल रहा चाबुक -बिना प्रदूषण मुक्त प्रमाण पत्र वाले वाहन-ओवरलोड वाहन -बिना ढके या खुले में निर्माण सामग्री वहन करने वाले वाहन -10 साल पुराने डीजल चलित वाहन-15 साल पुराने पेट्रोल चलित वाहन अब बात आकड़ों की समय बिना प्रदूषण मुक्त प्रमाण पत्र ओवरलोड वाहन बिना ढके वाहन 10 साल डीजल, 15 साल पुराने कुल चालान कुल वसूलीवर्ष वाहन वसूला गया जुर्माना वाहन वसूला गया वाहन वसूला गया वाहन वसूला गया लाख रुपए में2024-25 6259 212 लाख 2586 1044 लाख 338 1.23 लाख 189 0.60 लाख 1258.572023-24 2518 101.55 लाख 1844 531 लाख 175 0.63 157 5.49 लाख 633.89 प्रदूषण फैलाने और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, क्रम जारी रहेगा। -उदित नारायण पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन, गौतमबुद्ध नगर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:05 IST
Noida News: धुआं उड़ाने वाले वाहनों पर गिरी गाज, 9 हजार चालान से वसूले 12 करोड़ रुपये #VehicleChallan #SubahSamachar
