Una News: गगरेट में खैर के 49 मोछों के साथ वाहन पकड़ा

चालक अंधेरे का लाभ उठाकर हुआ फरारसंवाद न्यूज एजेंसीगगरेट (ऊना)। पंजाब के साथ सटे जिला ऊना के गगरेट उपमंडल के जंगलों में खैर के पेड़ों का अस्तित्व खतरे में है। वन माफिया रात के अंधेरे में बहुमूल्य खैर के पेड़ों को काटकर वन माफिया खुर्द-बुर्द कर रहा है। रविवार रात ग्राम पंचायत अपर गगरेट के जंगल में वन काटू खैर के पेड़ों को काटकर महिंद्रा पिकअप में डालकर आ रहे थे कि कुछ स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम ने खैर के पेड़ की लकड़ी के साथ पकड़ ली। हालांकि इस दौरान जीप चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। वन विभाग की शिकायत पर गगरेट पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।अभी कुछ दिन पहले वन विभाग की टीम ने बडोह के भट्ठियां वाला में खैर के पेड़ की लकड़ी से लदी एक गाड़ी पकड़ी थी। रविवार रात को गगरेट में वन काटू शायद विभाग की नजर से बच जाते। लेकिन स्थानीय लोगों ने वन काटुओं पर पैनी नजर रखी। लोगों ने जंगल से आने वाले रास्ते पर खुद नाका लगा लिया और इसकी सूचना वन विभाग को भी दी। जिस पर वन खंड अधिकारी अशोक कुमार अपनी टीम के साथ गुज्जर खड्ड गगरेट में पहुंच गए और वाहन के आने का इंतजार करने लगे। करीब सवा दो बजे एक महिंद्रा पिकअप जंगल की ओर से आती दिखाई दी। आगे टीम को खड़ा देखकर वाहन चालक के वाहन को दौड़ाने का प्रयास किया और एक स्थान पर घना अंधेरा देखकर वाहन को छोड़कर खुद जंगल में भाग गया। वन विभाग की टीम ने पाया कि वाहन में खैर के 49 मोच्छे लदे थे। वाहन चालक की शिनाख्त नूर ईलाही निवासी गगरेट के रूप में हुई है। डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: गगरेट में खैर के 49 मोछों के साथ वाहन पकड़ा #VehicleCaughtWith49PiecesOfKhairInGagret #SubahSamachar