Kullu News: सब्जियों ने बिगाड़ा गृहणियों की रसोई का बजट

पालक ने लगाया शतक, हरा मटर 200 के पार, फलों के दाम भी बढ़े सब्जी विक्रेता बोले- लोकल सब्जियों कम आने से हुई दामों में बढ़ोतरीसंवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। त्योहारी सीजन के बीच सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है। मटर, फूलगोभी, भिंडी से लेकर अन्य सभी सब्जियां महंगी हो गई हैं। मटर 200 के पार हो गया है। सब्जियों के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी से गृहिणियों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। मजबूरी में लोगों को महंगी सब्जियां खरीदनी पड़ रही हैं। जिले में मटर 240 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। पालक 100 रुपये, आलू 30 से 40, प्याज 40, टमाटर 50 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है। इसके साथ ही शिमला मिर्च 120, गाजर 60, भिंडी 80, बैंगन 50, फ्रांसबीन 80, खीरा 50 से 60 रुपये, मूली 50, सुकैश 70, फूलगोभी और बंदगोभी 60 से 70 रुपये प्रतिकिलो के बीच बाजार में मिल रही है। वहीं सेब 80, अनार 100 रुपये, अमरूद 160 रुपये प्रतिकिलो और केला 100 रुपये दर्जन बिक रहा है। खास बात यह है कि तीन सप्ताह पहले तक कुल्लू की सब्जी मंडियों में आने वाली फूलगोभी महज 15 से 20 रुपये प्रतिकिलो बिक रही थी। सब्जी विक्रेता पप्पू ने कहा कि इन दिनों लोकल सब्जियों की खेप कम आ रही है। बाहर से सब्जियां आने के कारण दामों पर असर पड़ा है। आने वाले दिनों में दाम कम होने के आसार हैं। बॉक्सआटा, चावल और दालें तो पहले से ही महंगी हैं। अब सब्जियों के दाम बढ़ने से महीने भर का रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है। हरा मटर जहां पहले एक किलो खरीदते थे। अब आधा किलो से ही काम चलाना पड़ रहा है। -लता ठाकुर, बंजार, कुल्लू बाक्स महंगी सब्जियों ने त्योहार के जायके को फीका कर दिया है। सब्जियां सस्ती होती हैं तो इनमें से कुछ पैसे गृहणियां बचा लेती हैं। महंगाई के दौर में इसी तरह से छोटी-छोटी बचत करती हैं। महंगी सब्जियां होने से बचत नहीं हो पा रही हैं। -हेमा शर्मा, माहिश, कुल्लू हेमा शर्मा, माहिश, कुल्लू हेमा शर्मा, माहिश, कुल्लू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: सब्जियों ने बिगाड़ा गृहणियों की रसोई का बजट #VegetablesSpoilTheKitchenBudgetOfHousewives #SubahSamachar