Mandi News: नगर निगम कार्यालय और प्रवेश द्वार के बीच बैठे सब्जी विक्रेता होंगे शिफ्ट

मंडी। नगर निगम कार्यालय और प्रवेश द्वार के बीच कारोबार करने वाले फल-सब्जी विक्रेताओं की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इस स्थान पर कोई वैंडिंग जोन न होने के कारण यहां बैठे विक्रेताओं को शहर में ही अन्य किसी वैंडिंग जोन में स्थान दिया जाएगा। जिससे उनकी रोजी रोटी पर कोई असर न पड़ सके। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में टाउन वैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में फल-सब्जी विक्रेता यूनियन के पदाधिकारियों समेत अन्य सदस्य भी शामिल हुए। इस बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त ने यूनियन व कमेटी के सदस्यों को बताया कि स्टेट बैंक आफ इंडिया परिसर के बाहर फल व सब्जी बेचने वालों में अधिकतर ऐसे विक्रेता हैं, जिनको नगर निगम की ओर से किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं दिया है। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिनसे नगर निगम तहबाजारी शुल्क भी नहीं ले रहा है। बैठक में सदस्यों को बताया गया कि निगम के प्रवेश द्वार व कार्यालय के बीच वाले स्थान को खाली करना होगा। ऐसे नहीं है कि इन लोगों का रोजगार छीनने की निगम कोशिश कर रहा है। मानवता का परिचय देते हुए इन लोगों को उचित स्थान प्रदान किया जाएगा। पंजीकरण समेत लाइसेंस भी बनाए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: नगर निगम कार्यालय और प्रवेश द्वार के बीच बैठे सब्जी विक्रेता होंगे शिफ्ट #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar