UP: बैंड-बाजा की पिच...सब्जियों के शतक और अर्धशतक, लग्न ने बढ़ाई महंगाई की रफ्तार; मोंथा-बारिश का असर
Varanasi News: शादियों के बैंड-बाजा से पिच ऐसी बनी हुई है कि तमाम सब्जियां शतक लगा रही हैं। कोई शतक तो कोई अर्धशतक पार कर चुकी हैं। परवल, मटर, करैला, शिमला मिर्च, बोड़ा, विंग्स के दाम लगातार सैकड़े पर कायम हैं। यानी ये सब्जियां 100 से 150 रुपये किलो बिक रही हैं। बाकी सब्जियां भी 40 से 80 रुपये किलो के बीच हैं। लगन में गोभी, मटर, पालक और बैंगन की खपत काफी बढ़ गई है। मोंथा तूफान और बारिश के बाद अब लगन ने सब्जियों की महंगाई और बढ़ा दी है। मोंथा तूफान से सब्जियों की फसल काफी खराब हो गई। इससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। परवल, मटर, टमाटर और साग अब सेब, अनार और केला जैसी महंगी फलों को टक्कर दे रहे हैं। पिछले 20 दिनों में ये सब्जियां दो से तीन गुना तक महंगी हो चुकी हैं। लगन की वजह से इनके दाम घटने के बजाय 10 से 20 रुपये और बढ़ गए हैं। सब्जी विक्रेता राम प्रसाद ने बताया कि मोंथा तूफान के बाद से सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। लोकल सब्जियां खराब हुईं, इसलिए बाहर से आने वाली सब्जियों पर निर्भरता बढ़ गई। थोक व्यापारी धनंजय कुमार मौर्या ने कहा कि अभी अधिकांश सब्जियां बाहर से आ रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
UP: बैंड-बाजा की पिच...सब्जियों के शतक और अर्धशतक, लग्न ने बढ़ाई महंगाई की रफ्तार; मोंथा-बारिश का असर #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
