Vegetable Oil: वनस्पति तेल उद्योग को राहत की उम्मीद, जीएसटी रिफंड प्रतिबंध हटाने पर जल्द फैसला संभव
वनस्पति तेल पर कर रिफंड प्रतिबंध हट सकता है। इस पर जीएसटी परिषद की बैठक में फैसला होने की उम्मीद है। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा, खाद्य मंत्रालय ने वनस्पति तेल उद्योग के अनुरोध को वित्त मंत्रालय को भेज दिया है। खाद्य तेल उद्योग जुलाई, 2022 से उल्टे शुल्क ढांचे के तहत इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के लिए माल और सेवा कर (जीएसटी) रिफंड पर प्रतिबंधों से जूझ रहा है। इसका विशेष रूप से छोटे और मध्यम उद्यमों और घरेलू निर्माताओं पर प्रभाव पड़ रहा है। खाद्य तेलों पर 5 फीसदी जीएसटी लागू है। पैकेजिंग, केमिकल और प्रसंस्करण उपकरण सहित इनपुट सामग्री पर 12-18 फीसदी की उच्च दर लागू है। इस असमानता के कारण उद्योग को 2021-22 तक आईटीसी पर रिफंड का दावा करने की मंजूरी थी। ये भी पढ़ें:-Make In India: भारत में बने ई-वाहन होंगे 100 देशों में एक्सपोर्ट, PM मोदी बोले- भारतीय का मंत्र बने 'स्वदेशी' उधर, सभी वनस्पति तेल उत्पादकों को चीनी एवं वनस्पति तेल निदेशालय में पंजीकरण कराना होगा। हर महीने की 15 तारीख तक उत्पादन, बिक्री, स्टॉक स्तर और खरीद पर मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इन नियमों का उद्देश्य जमाखोरी पर अंकुश लगाना और कीमतों को स्थिर करना है। मंत्रालय कुछ महीनों में मौके पर ही पंजीकरण की सुविधा के लिए प्रमुख स्थानों पर खाद्य तेल उद्योग के हितधारकों की उपस्थिति में जागरूकता शिविर का आयोजन करेगा। ये भी पढ़ें:-US Tariffs on India: भारत पर 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ आज से, 48 अरब डॉलर के निर्यात पर सीधा असर; जानिए सबकुछ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 07:03 IST
Vegetable Oil: वनस्पति तेल उद्योग को राहत की उम्मीद, जीएसटी रिफंड प्रतिबंध हटाने पर जल्द फैसला संभव #BusinessDiary #National #SubahSamachar