Faridabad News: वेद और विहान ने जीता अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक

ओपन कुक्कीवॉन कप में हासिल की उपलब्धिसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। नई दिल्ली में स्थित आईजी स्टेडियम में चल रहे ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय ओपन कुक्कीवॉन कप में शहर के दो खिलाड़ियो ने पदक अपने नाम किया। विहान अरोड़ा और वेद श्रेष्ठ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता के मुकाबलों में जोरदार प्रहारों से विपक्षी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। विहान प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए। वहीं, वेद ने सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाने में उपलब्धि हासिल की। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों को फाइनल और सेमी फाइनल में हार सामना करना पड़ा। विहान को फाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में 9-11 से हार झेलनी पड़ी। वहीं, वेद को सेमी फाइनल में 7-10 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में वेद ने विपक्षी खिलाड़ी को आसानी से हराकर कांस्य पदक जीत लिया। पदक जीतने के बाद दोनों खिलाड़ी खुश नजर आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: वेद और विहान ने जीता अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक #VedAndVihaanWonMedalsInInternationalCompetition #SubahSamachar