VDA Varanasi: आजादी के पहले के पांच हजार पन्नों को दवा डालकर संरक्षित करेगा वीडीए, होगी स्कैनिंग
Varanasi News:आजादी के पूर्व के वीडीए के रिकॉर्ड सहेजने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत न केवल इनका संरक्षण होगा बल्कि डिजिटलाइजेशन भी किया जाएगा। अभी पुराने पन्नों के फट जाने से कई महत्वपूर्ण मानचित्र और दस्तावेजों के नष्ट होने का खतरा रहता है। इसके लिए 14,99,844 रुपये का डीपीआर बनाया गया है।कार्यदायी संस्था इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) लखनऊ को नामित किया गया है। जानकारों ने बताया कि पहले पुराने रिकाॅर्ड पर दवाओं का छिड़काव करते हैं। इसके बाद पन्नों की फोटो खींचकर उनका डिजिटलाइजेशन होता है। वीडीए के नए अभिलेखागार में विभिन्न अनुभागों से प्राप्त पत्रावलियों को सुरक्षित करने के साथ अभिलेखों की स्कैनिंग और डिजिटाइजेशन भी शुरू किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 20:04 IST
VDA Varanasi: आजादी के पहले के पांच हजार पन्नों को दवा डालकर संरक्षित करेगा वीडीए, होगी स्कैनिंग #CityStates #Varanasi #VdaVaranasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar