Air Pollution: वायु प्रदूषण फैलाने वाले 292 मामलों में वीडीए ने नहीं की कार्रवाई, 131 को दी गई चेतावनी
वायु प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन के मामले में वीडीए की कार्रवाई सुस्त है। अब तक 292 मामलों में कार्रवाई नहीं की गई है। सिर्फ 131 मामलों में चेतावनी देकर पल्ला झाड़ लिया गया। इन मामलों में नगर निगम की तरफ से प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध किया गया था। जुलाई में ही रिपोर्ट बनाकर भेजी गई थी। नगर निगम ने वायु प्रदूषण के नियमों के उल्लंघन से जुड़े 423 मामले चिह्नित किए थे। इसकी सूची वीडीए के पास भेजी गई थी। कहा गया था कि प्रभावी कार्रवाई से शहर की हवा की गुणवत्ता बेहतर बनाई जा सकती है। ज्यादातर निर्माण दिन में कराए जा रहे हैं। इनमें कंक्रीट, सीमेंट, लकड़ी, पत्थर और सिलिका सहित अन्य निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। बुलडोजर, डंपर की मदद से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ध्वस्तिकरण अभियान भी चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:13 IST
Air Pollution: वायु प्रदूषण फैलाने वाले 292 मामलों में वीडीए ने नहीं की कार्रवाई, 131 को दी गई चेतावनी #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #AirPollution #VdaAction #SubahSamachar