Panipat News: वसंत पंचमी कल, श्याम बाबा का होगा विशेष शृंगार
पानीपत। चुलकाना स्थित श्याम बाबा के वस्त्र वसंत पंचमी पर बदले जाएंगे। पंडित इससे पहले बाबा का विशेष स्नान कराकर शृंगार किया जाएगा। इस बार बाबा के वस्त्र वसंत पंचमी के बाद भी पूरे फरवरी महीने बांटे जाएंगे। वृंदावन ट्रस्ट द्वारा बुधवार को चुलकाना स्थित श्याम बाबा मंदिर में 11 मीटर पीला कपड़ा मंदिर प्रबंधन को भेंट किया। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रधान रोशनलाल छौक्कर ने समिति के सहयोग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 23 जनवरी शुक्रवार को है। मंदिर में वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए खाटू श्याम बाबा मंदिर में शृंगार किया जाएगा और भक्ताें काे पीले वस्त्र वितरित किए जाएंगे। मंदिर में पहली बार पूरे फरवरी महीने में भक्ताें काे पीले वस्त्र बांंटे जाएंगे। वसंत पंचमी पर हर साल भक्तों की संख्या बढ़ रही है। हर कोई बाबा का पीना वस्त्र पाने का प्रयास करते हैं। इससे पहले वसंत पंचमी के दिन ही बाबा का के पीले वस्त्र भक्तों को दिए जाते थे। इस पर पूरे फरवरी महीने बाबा के वस्त्र भक्तों को दिए जाएंगे। इससे भक्ताें को भीड़ के चलते किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। वृंदावन ट्रस्ट के महासचिव हरीश बंसल ने बताया कि समिति द्वारा 11 मीटर पीला कपड़ा भेंट किया है।इस माैके पर पुजारी फतेह सिंह, राहुल व माैजूद रहे। हरीश बंसल ने बताया कि बाबा श्याम की महिमा जितनी निराली है उतना ही अनुपम उनका श्रृंगार व पोशाक होती है। श्रद्धालुओं के मन में इसे देखने व पाने की ललक रहती है। बाबा श्याम की ऐसी एक पीत पोशाक बसंत पंचमी की है। जिसे पाने के लिए श्रद्धालु लालायित रहते हैं और जिसे यह वस्त्र मिल जाता है, उसे सौभाग्यशाली माना जाता है। अास्था की दृष्टि से इस वस्त्र का भक्तों में काफी महत्व है। उनका मानना है कि यह वस्त्र किसी वरदान से कम नहीं है। इससे संतान प्राप्ति, शादी, व्यापार, नौकरी, सुख शांति आदि मिलकर जीवन के सभी दुःख दूर होते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 06:03 IST
Panipat News: वसंत पंचमी कल, श्याम बाबा का होगा विशेष शृंगार #VasantPanchamiTomorrow #SpecialDecorationOfShyamBabaWillTakePlace #SubahSamachar
