Meerut News: वसंत पंचमी...सुरक्षित त्योहार मनाएं, प्रतिबंधित मांझे से पतंग न उडाएं
प्रतिबंधित चीनी मांझे की बिक्री की रोकथाम के लिए पुलिस और सामाजिक संस्थाओं ने मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया। सभी को संदेश दिया गया कि वसंत पंचमी का त्योहार सुरक्षित रहते हुए मनाएं। प्रतिबंधित मांझे से अपनी जान को बचाएं। दुकानदारों को जीवन को खतरे में डालने वाले मांझे की बिक्री न करने की चेतावनी भी दी गई।सदर बाजार थाना क्षेत्र की दुकानों पर सघन चेकिंग की गई और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे चाइनीज मांझे का स्टॉक न रखें और न ही इसकी बिक्री करें। सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने पुलिस बल के साथ सदर बाजार क्षेत्र में चीनी मांझे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत संबंधित थाना क्षेत्रों में पतंग और मांझा बेचने वाली दुकानों पर पहुंचकर जांच की गई। सीओ ने बताया कि चेकिंग के दौरान दुकानदारों को स्पष्ट रूप से कहा कि चीनी मांझे की बिक्री, खरीद या भंडारण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।शहर में वसंत पंचमी के मद्देनजर आगामी तीन दिन सबसे अधिक पतंगबाजी होगी। प्लास्टिक और कांच के कणों से बना चाइनीज मांझा पशु-पक्षियों के साथ ही लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। सबसे अधिक खतरा दोपहिया चालकों के लिए है। इस बार वसंत पंचमी 23 जनवरी की है। शहर के सदर, खैरनगर, माधवपुरम, कंकरखेड़ा, गंगानगर, जागृति विहार, शास्त्रीनगर सहित अन्य जगहों पर अस्थायी दुकानों पर मांझे की बिक्री हो रही है।-------त्योहारों में न हो जान का जोखिमत्योहार खुशी और उल्लास के लिए है। इस चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने का जोखिम न लें। प्रतिबंधित मांझे का प्रयोग बिल्कुल न करें। - अमरा नदीम, एनवायरमेंट क्लबबच्चों को किया जागरूकहमने स्कूलों के बच्चों को समझाया कि वे पतंग उड़ाएं लेकिन चाइनीज मांझे से नहीं। ऐसे मांझे से इंसानों के घायल होने से लेकर पक्षियों की मौत होने तक की घटनाएं सामने आती हैं। इससे बचना चाहिए। - शालिनी अग्रवाल, शीश का दानी समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:15 IST
Meerut News: वसंत पंचमी...सुरक्षित त्योहार मनाएं, प्रतिबंधित मांझे से पतंग न उडाएं #VasantPanchami...CelebrateTheFestivalSafely #DoNotFlyKitesWithBannedThread #SubahSamachar
