Varuthini Ekadashi 2025: शतभिषा नक्षत्र और ब्रह्म योग में वरुथिनी एकादशी, ऐसे पाएं श्री हरि की कृपा
Varuthini Ekadashi 2025: वैशाख माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरूथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह तिथि मुख्य रुप से भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित है। इस दिन उपासना-उपवास करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण व माता लक्ष्मी की कृपा मिलती हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार वरुथिनी एकादशी के दिन व्रत रखने से तप और कन्यादान के समानफलों की प्राप्ति होती हैं। इस बार 24 अप्रैल 2025 को वरुथिनी एकादशी का व्रत है। इस दिन शतभिषा नक्षत्र और ब्रह्म योग का संयोग बन रहा है, जो श्री हरि की पूजा के लिए बेहद शुभ है। इस दौरान भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्ति के लिए लक्ष्मी चालीसा का पाठ अवश्य करें, इससे आर्थिक तंगी दूर और घर में बरकत होती है। आइए इसके बारे में जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 13:31 IST
Varuthini Ekadashi 2025: शतभिषा नक्षत्र और ब्रह्म योग में वरुथिनी एकादशी, ऐसे पाएं श्री हरि की कृपा #Festivals #National #VaruthiniEkadashi2025 #VaruthiniEkadashi2025Date #LaxmiChalisaBenefits #LaxmiChalisa #LaxmiChalisaBenefitsInHindi #KabHaiVaruthiniEkadashi #SubahSamachar