Ghazipur News: वाराणसी ने गाजीपुर को हराकर कबड्डी की स्टेट चैंपियनशिप जीती

नोनहरा कस्बे के बरतर में 49वीं पुरुष स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप शनिवार और रविवार को आयोजित थी। इस चैंपियनशिप का फाइनल मेजबान गाजीपुर और वाराणसी के बीच खेला गया। इसमें वाराणसी ने गाजीपुर को 37-28 के अंतर से हराकर चैंपियनशिप जीत ली।इससे पूर्व हुए सेमीफाइनल मुकाबले में वाराणसी ने प्रयागराज को 44-22 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में गाजीपुर ने 50-18 के अंतर से भदोही को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पूर्व खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वाराणसी ने रायबरेली को 53-25 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दूसरे क्वार्टर फाइनल में चंदौली और प्रयागराज के बीच मैच खेला गया जिसमें प्रयागराज ने चंदौली को 24-4 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। तीसरा क्वार्टर फाइनल गाजीपुर और सोनभद्र के बीच खेला गया जिसमें गाजीपुर ने सोनभद्र को 39-10 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। चौथे क्वार्टर फाइनल में भदोही ने प्रतापगढ़ को 45-24 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस चैंपियनशिप में कुल 12 लीग मैच खेले गए थे जिसमें प्रदेश की 24 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का उद्घाटन बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया। चैंपियनशिप की विजेता वाराणसी एवं उप विजेता गाजीपुर को ट्राफी के साथ उपहार आदि समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉ. सानंद सिंह ने दिया। चैंपियनशिप में रेफरी हुबलाल मिर्जापुर, रवीशचंद्र यादव जौनपुर, मीना झा रायबरेली एवं गाजीपुर के राजेश यादव शामिल रहे। प्रतियोगिता में जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष हनुमान सिंह यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश सिंह, वीर सिंह, ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद अवधेश राय, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, मुन्ना यादव, चंचल सिंह, अबरार अंसारी, जयप्रकाश कुशवाहा, विजय कुशवाहा, मुलायम यादव, सुरेंद्र राम आदि मौजूद थे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टीम को नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाने वाले विनय सिंह को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। अंत में उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह एवं संयुक्त सचिव मुहम्मद अकरम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: वाराणसी ने गाजीपुर को हराकर कबड्डी की स्टेट चैंपियनशिप जीती #GhazipurNews #Sports #Kabaddi #Ghazipur #SubahSamachar