Weather: काशी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कश्मीर में बर्फबारी का होगा असर; अक्तूबर में अगस्त जैसी हुई थी बारिश
UP Weather News: बनारस में अक्तूबर महीने में 645 गुना ज्यादा बारिश हुई। इस साल अक्तूबर में 210 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। जबकि सामान्य औसत 28 मिमी बारिश का है। अब तक सबसे ज्यादा 142.8 मिमी बारिश का रिकॉर्ड 4 अक्तूबर, 1977 को बना था। इस बार इससे भी करीब 70 मिमी ज्यादा बरसात हुई। अक्तूबर महीने में औसतन दो दिन बारिश होती है लेकिन इस बार 10 दिन तक बारिश होती रही। बनारस में अगस्त महीने की बारिश का कोटा 282 मिमी है जबकि अगस्त में लगभग 400 मिमी बरसात हुई थी। वहीं 1981 से लेकर 2010 के बीच अक्तूबर में औसत बारिश का आंकड़ा 30 मिमी तक रहा है। 31 अक्तूबर को बारिश के थमते ही ठंड शुरू हो गई, लेकिन बीएचयू के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नवंबर में 12-14 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गिरेगा। वहीं कश्मीर में बर्फबारी शुरू होने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 23:05 IST
Weather: काशी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कश्मीर में बर्फबारी का होगा असर; अक्तूबर में अगस्त जैसी हुई थी बारिश #CityStates #Varanasi #VaranasiWeather #UpWeatherToday #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
