Varanasi Weather: दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित काशी की हवा, AQI 392, घाट किनारे आंखों में हो रही जलन; जानें वजह
UP Weather News: गंगा की लहरों पर अब डीजल का काला धुआं तैर रहा है। ये धुआं गंगाजल के साथ ही हवा में घुलकर इसे जहरीला बना रहा है। हालत यह है कि घाट किनारे शाम को खड़े होने पर आंखों में जलन हो रही है। बनारस का एयर क्वालिटी इंडेक्स ( एक्यूआई) 392 दर्ज किया गया। जबकि दिल्ली का एक्यूआई 311 रहा। गंगा में अस्सी से राजघाट के बीच डीजल वाली नावों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। वर्तमान में 60 फीसदी नावों का संचालन डीजल इंजन से हो रहा है। शाम को घाटों पर दूर-दूर तक काले धुएं की चादर नजर आ रही है। एयर क्वालिटी डॉट इन के अनुसार पीएम 2.5 271, पीएम 10 की 346 और कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा 441 रही। नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए मुख्य मार्ग पर स्प्रिंकलर व वाटर कैनन से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 06:03 IST
Varanasi Weather: दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित काशी की हवा, AQI 392, घाट किनारे आंखों में हो रही जलन; जानें वजह #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
