UP: काशी को मिला स्मार्ट सिटी इनोवेशन अवॉर्ड, जानें थ्री-डी अर्बन स्पेशल डिजिटल ट्विन प्रोजेक्ट के बारे में

काशी को स्मार्ट सिटी इनोवेशन अवॉर्ड-2025 मिला। वाराणसी स्मार्ट सिटी को अपने अनोखे थ्री-डी अर्बन स्पेशल डिजिटल ट्विन प्रोजेक्ट के लिए भुवनेश्वर में आयोजित 19वीं डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड में ये सम्मान दिया गया। ये अवार्ड जॉइंट सेक्रेटरी (साइबर) नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरिएट केंद्र सरकार, मेजर जनरल मंजीत सिंह और विशेष सचिव इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ओडिशा सरकार ने पूर्व नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, स्मार्ट सिटी के मुख्य प्रबंधक अमरेंद्र तिवारी और प्रोजेक्ट हेड डॉ. संतोष त्रिपाठी को शुक्रवार को भुवनेश्वर में दिया। लगभग 10 करोड़ की लागत से पूरे हुए इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में 9 महीने का समय लगा था। काशी देश का पहला शहर बन गया है जहां 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का थ्री-डी जीआईएस (360 डिग्री मैपिंग) की गई है। वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक अमरेंद्र तिवारी ने बताया कि वाराणसी पूरे नगर निगम क्षेत्र का 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन बनाए जाने का कार्य लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (लिडार) तकनीकी के माध्यम से किया गया है। जिसमे लो फ्लाइंग एयरक्राफ्ट से हवाई सर्वे 23 घंटे से अधिक, सड़को पर गाड़ियों से 1838 लाइन किलोमीटर और गलियों में बैग पैग से 1055 लाइन किलोमीटर किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 00:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: काशी को मिला स्मार्ट सिटी इनोवेशन अवॉर्ड, जानें थ्री-डी अर्बन स्पेशल डिजिटल ट्विन प्रोजेक्ट के बारे में #CityStates #Varanasi #SmartCity #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar