Varanasi News: पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल तक होंगे आवेदन, एक से छह मई तक सुधार का मौका
युवाओं को तकनीकी ज्ञान व कौशल में वृद्धि के लिए जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। जनपद में 45 पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं। इनमें दो सरकारी और 43 प्राइवेट हैं। इनमें 4500 से अधिक सीटें हैं। शहर के टाउन पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा पाठ्यक्रम ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की कक्षाएं चलती हैं। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों का प्रवेश के लिए आवेदन लिया जा रहा है। प्रवेश के लिए छात्रों का हाईस्कूल पास होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.inपर आवेदन किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें;Pahalgam Attack: शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाक नागरिक को वापस भेजा, LIU ने लिया एक्शन; वाराणसी में बढ़ी सुरक्षा परीक्षा में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 और अनुसूचित जाति के लिए 200 रुपये फीस है। 1 से 6 मई तक अभ्यर्थी आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। 20 से 28 मई के बीच ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। 10 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परीक्षा फल जारी किए जाएंगे। इसे भी पढ़ें;News: मुनाफे का झांसा देकर ठगने का आरोप, 30 साल पुराने कारतूस को कराया नष्ट; पढ़ें वाराणसी की खास खबरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 26, 2025, 18:14 IST
Varanasi News: पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल तक होंगे आवेदन, एक से छह मई तक सुधार का मौका #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #PolytechnicAdmission #UpNews #SubahSamachar