Varanasi News: गंगा में धुंआ फैलाने के मामले में बजड़ा, मोटरबोट को जल पुलिस ने किया जब्त; संचालक को चेतावनी

गंगा में धुंआ फैलाने के मामले में बजड़ा और मोटरमोट को जल पुलिस ने सोमवार को जब्त किया। एक अन्य मोटरबोट पर पर्यटकों के लाइफ जैकेट नहीं पहनने पर नाविकों को चेतावनी जारी की है। जल पुलिस प्रभारी राजकिशोर पांडेय ने नमो घाट से रविदास घाट तक पेट्रोलिंग की और नाविकों को नियमों के प्रति जागरूक और कार्रवाई को लेकर हिदायत दी। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि गंगा में दशाश्वमेध घाट के पास देखा गया कि बजड़ा और मोटरबोट से काफी धुआं फैल रहा था। इस पर जल पुलिस की टीम ने मोटरबोट को सिंधिया घाट पर किनारे लगवाया और यात्रियों को उतारते हुए मोटरबोट को जब्त किया। सारनाथ के सरायमोहाना निवासी चालक नन्हकू निषाद ने पुलिस को बताया कि मोटरबोट मालिक छोटे साहनी है। बजड़ा भी छोटे साहनी का है, उसे भी जब्त किया गया। उधर, आदिकेशव घाट पर मोटरबोट चालक गोपाल साहनी को चेताया गया कि मोटरबोट पर यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 23:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: गंगा में धुंआ फैलाने के मामले में बजड़ा, मोटरबोट को जल पुलिस ने किया जब्त; संचालक को चेतावनी #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar