Varanasi News Today: पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, आत्महत्या को उकसाने में FIR; पढ़ें खबरें

Varanasi News in Hindi:फूलपुर थाना क्षेत्र के सुरही अंडरपास के पास हाईवे किनारे पेड़ से टकराकर बृहस्पतिवार देर रात बाइक सवार सुनील राजभर (35) की मौत हो गई। जगदीशपुर निवासी सुनील बृहस्पतिवार रात शादी में शामिल होने के बाद जौनपुर की तरफ हाईवे से रहे थे। हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही सुनील की मौत हो गई। सड़क के किनारे गड्ढे में शव व बाइक होने की पुलिस ने जानकारी दी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में ही सुनील की मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजह स्पष्ट हो सकेगी। दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल चोलापुर थाना क्षेत्र के बेला कटहलगंज मार्ग पर शुक्रवार को दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। नियार गांव का एजाज अंसारी अपनी बाइक से शहर से घर लौट रहे थे। टेकारी के पास बाबतपुर नियार निवासी सियाराम यादव बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों टकरा गए। एजाज ने हेलमेट लगा रखा था, जो टूट कर बिखर गया। एजाज को बीएचयू के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आत्महत्या को उकसाने में व्यापारी समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज गंगा में कूदकर जान देने वाले कारोबारी सुरेश केशरी को आत्महत्या के लिए उकसाने, ठगी समेत अन्य आरोपों में शुक्रवार को अभिषेक बेरी व अज्ञात के खिलाफ दशाश्वमेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।बड़ादेव निवासी सुरेंद्र के बेटे हिमांशु केशरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी अभिषेक बेरी ने पिता सुरेन्द्र केशरी का एक करोड़ रुपये हड़प लिया। जीवन भर की कमाई के बचत व मार्केट व बैंक से उधार, आभूषण गिरवी रखकर पिता ने एक करोड़ रुपये व्यापार के नाम पर अभिषेक को उधार दिए। पिता के बार बार मांगने पर भी अभिषेक बेरी ने रुपये वापस नहीं किए। इसके विपरित अभिषेक ने पिता को तंग व प्रताड़ित किया और साथ ही साथ मार्केट के अन्य लोगों ने भी पिता से कर्ज मांगना शुरू कर दिया। अभिषेक बेरी व अन्य व्यक्तियों की प्रताड़ना से परेशान होकर पिता ने दो दिसंबर की दोपहर अपराह्न तीन बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा में कूद कर जान दे दी। पिता के आत्महत्या का जिम्मेदार अभिषेक बेरी है। दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 01:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, आत्महत्या को उकसाने में FIR; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar