Varanasi News: मुस्लिम युवक के मोबाइल को पुलिस ने खंगाला, स्कूल में किया तोड़फोड़; पढ़ें वाराणसी की खास खबरें
Varanasi News Today:दशाश्वमेध घाट पर आरती के दौरान मोहम्मद रेहान की पिटाई मामले में पुलिस ने उसके मोबाइल और सीडीआर खंगालने के साथ ही उसके दोस्तों के बारे में भी जानकारियां जुटाई। हालांकि अभी तक पुलिस को संदिग्ध जैसा कुछ भी नहीं मिला। घाट के आसपास लगे सीसी कैमरों को भी देखा गया। कैमरे के फुटेज में भी युवक की गतिविधियां सामान्य रहीं। वहीं, बुधवार की रात में पुलिस आयुक्त ने शिवपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला को दशाश्वमेध थानाध्यक्ष बनाया। पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने बताया कि पड़ाव के चौरहट निवासी मोहम्मद रेहान के बारे में हर तरह की जानकारियां जुटाई गईं। अभी तक ऐसी कोई भी संदिग्ध बात सामने नहीं आई हैं। इस प्रकरण की जांच चल रही हैं। उधर, एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस का पत्र आया था, लेकिन एटीएस न तो रेहान से मिली और न ही पूछताछ की। थाने पर किसी तरह की कोई जानकारी भी इस प्रकरण में नहीं ली गई। भाईयों को पीटा, मुकदमा दर्ज जंसा थाना क्षेत्र के भतसार गांव में खेत की सिंचाई कर घर लौट रहे दो भाईयों की पिटाई कर दी गई। पीड़ितों ने संयुक्त रूप से मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित क्रांति कुमार व साहब लाल ने पुलिस को बताया कि खेत की सिंचाई कर घर लौट रहे थे। तभी विपक्षी सुरेंद्र ने फोन करके अपने घर बुलाया और सुरेंद्र, रामसेवक, महेंद्र, पवन, सरदार, मनीष ने हम भाईयों की पिटाई की। इसी दौरान मोबाइल भी तोड़ दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 00:14 IST
Varanasi News: मुस्लिम युवक के मोबाइल को पुलिस ने खंगाला, स्कूल में किया तोड़फोड़; पढ़ें वाराणसी की खास खबरें #CityStates #Varanasi #UpCrimeNews #Muslim #GangaAartiVaranasi #SubahSamachar