Varanasi News Today: सील होंगे अवैध निर्माण कराने वाले पेट्रोल पंप, सोता में मिला युवक का शव; पढ़ें खबरें

Varanasi News in Hindi:वीडीए सीमा के नवविस्तारित इलाकों में निर्माणाधीन पेट्रोल पंपों के नक्शों की जांच वीडीए करेगा। अवैध निर्माण मिलने पर उन्हें सील किया जाएगा। पिछले दिनों हुई बैठक में वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने जोनल अधिकारियों को निर्माणाधीन पेट्रोल पंपों की जांच की जिम्मेदारी दी है। जिसके आधार पर बीते दो माह में अवैध निर्माण के मामले में दो निर्माणाधीन पेट्रोल पंपों को सील किया गया। वीडीए सचिव ने मातहतों को निर्देश दिया है अपने अपने इलाकों का नियमित भ्रमण करें। एसीपी ने कपसेठी थाने का किया निरीक्षण सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने रविवार को कपसेठी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान सलामी गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों की उपस्थिति और ड्रेस अनुशासन को देखा। इस बीच थाना परिसर की साफ-सफाई, शस्त्रों की देख-रेख, लावारिस वाहनों और मालों के निस्तारण, समग्र स्वच्छता व्यवस्था को उच्चस्तरीय बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। साथ ही मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरक एवं सीसीटीएनएस कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। गैंगस्टर एक्ट समेत अन्य आरोपों में 4 गिरफ्तार गोमती जोन में वांछितों के खिलाफ अभियान चलाया गया। विभिन्न थानों की टीम ने रविवार को चार वांछितों को गिरफ्तार किया। चार से पांच साल से फरार थे। डीसीपी गोमती आकाश पटेल ने बताया कि कोर्ट से वांछित आरोपियों में बड़ागांव थाने क्षेत्र के गैंगस्टर एक्ट में वांछित जावेद उर्फ इमरान निवासी हरहुआडीह को गिरफ्तार किया गया। सिंधोरा पुलिस ने 4 वर्षों से फरार सोनू उर्फ परोजन निवासी डंगराडीह सिंधोरा को गिरफ्तार किया। फूलपुर पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंट में वांछित थानेरामपुर निवासी बनवासी और जनई को गिरफ्तार किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 05:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: सील होंगे अवैध निर्माण कराने वाले पेट्रोल पंप, सोता में मिला युवक का शव; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar