Varanasi Top News: सब्जी कारोबारी का कमरे में मिला शव, इलाज कराने गए छात्र को बाउंसर ने पीटा; पढ़ें अन्य खबरें
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास मंगलवार सुबह एक कमरे में सुरवा, बड़ागांव निवासी सब्जी व्यापारी प्रिंस मौर्य (30) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे पुलिस टीम को सूचना मिली कि देवकली गांव के समीप एक कमरे में 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पहुंची मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की पहचान वाराणसी के बड़ागांव के सुरवा गांव निवासी प्रिंस मौर्य के रूप में हुई। आसपास के लोगों ने बताया कि प्रिंस मौर्य सब्जी का कारोबार करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाज कराने गए छात्र को बाउंसर ने पीटा, वीडियो वायरल बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में शनिवार को छात्र अमय कुमार की बाउंसरों ने पिटाई कर दी। अमय ने पुलिस को बताया कि वह 11 नवंबर को उपचार के लिए गैस्ट्रो ओपीडी की विभाग में पहुंचा। अस्पताल में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने बिना किसी कारण उसे रोक लिया और सार्वजनिक रूप से अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि गार्ड ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला किया और अन्य सुरक्षा कर्मियों को बुलाकर पिटाई की। सूचना पर पहुंचे साथी को भी चोटें आईं। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कॉल सेंटर संचालकों को थाने में देने होंगे कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार शाम साइबर अपराध की समीक्षा की। कैंप कार्यालय पर बैठक में पुलिस आयुक्त ने साइबर अपराधों की रोकथाम, कॉल सेंटर संचालन व म्यूल अकाउंट से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि जिले के सभी कॉल सेंटरों को अपनी जानकारी थाने में देनी होगी, जिसमें सेंटर का पता, संचालक और कर्मचारियों के नाम, संपर्क विवरण, कार्य का उद्देश्य व टेलीफोन नंबरों की सूची शामिल हो। संबंधित थाने द्वारा इन नंबरों की समय-समय पर साइबर क्राइम पोर्टल से जांच की जाएगी। अगर किसी नंबर के खिलाफ फ्रॉड की शिकायत पाई जाती है तो तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिन विक्रेताओं ने फर्जी सिम बेचे हैं और उनका उपयोग साइबर ठगी में हुआ है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना स्तर की साइबर टीमें ठगी में उपयोग बैंक खातों की पहचान कर उनका डेटाबेस तैयार करें। ऐसे खातों को फ्रीज कराएं और खाता धारकों की केवाईसी, ट्रांजेक्शन डिटेल और लिंक्ड खातों की जांच करें। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 08:07 IST
Varanasi Top News: सब्जी कारोबारी का कमरे में मिला शव, इलाज कराने गए छात्र को बाउंसर ने पीटा; पढ़ें अन्य खबरें #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #CrimeNews #VaranasiPolice #SubahSamachar
