News: ज्ञानवापी केस में नहीं हो सकी सुनवाई, VDA में जमा हुआ 1.10 लाख का जुर्माना; पढ़ें वाराणसी की खास खबरें
ज्ञानवापी के वर्ष 1991 के पुराने मामले में गुरुवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) भावना भारती की अदालत में सुनवाई टल गई है। पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण अगली सुनवाई पांच मई को होगी। पिछले तिथि पर पक्षकार बनने के अर्जी पर बेटियों की ओर से आशीष श्रीवास्तव ने बहस शुरू की है। उधर, पिछले तिथि पर वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी की हटाने वाली अर्जी पर वाद मित्र ने आपत्ति दाखिल की है। पिछले तिथि पर मुकदमे के वादी रहे पं. हरिहर पांडेय की बेटियों मणिकुंतला तिवारी, नीलिमा मिश्रा और रेनू पांडेय की ओर से मुकदमे में पक्षकार बनाए जाने का दाखिल प्रार्थना पत्र पर अब लंबित है। पुरानी रंजिश में मारपीट, महिला समेत छह घायल बड़ागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें महिला समेत छह लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। गांव के मिथिला राय और प्रदीप राय के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। मारपीट में प्रदीप राय उनके दोनों पुत्र प्रवीण व त्रिभुवन और दूसरे पक्ष की मीरा राय, मिथिला राय व प्रेम सागर राय घायल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 23:30 IST
News: ज्ञानवापी केस में नहीं हो सकी सुनवाई, VDA में जमा हुआ 1.10 लाख का जुर्माना; पढ़ें वाराणसी की खास खबरें #CityStates #Varanasi #VdaVaranasi #GyanvapiMasjidCase #UpCrimeNews #SubahSamachar