Varanasi News Today: विश्वनाथ धाम में दर्शन के नाम पर वसूली, तीन पर FIR, हादसे में छह लोग घायल; पढ़ें खबरें

Varanasi News in Hindi:श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कराने के लिए पैसे लेने के आरोप में चौक थाने में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसडीएम शंभू शरण की तहरीर पर आरोपियों में एक होमगार्ड, अन्नपूर्णा मंदिर का पूर्व कर्मचारी और एक अन्य पर कार्रवाई की गई है। 12 नवंबर को मंदिर कार्यालय में दर्शनार्थियों से अवैध धनराशि वसूलने की शिकायत मिली थी। चौक इंस्पेक्टर दिलीप मिश्रा ने बताया कि होमगार्ड अमित कुमार सिंह, पूर्व कर्मचारी विनोद कुमार सिंह और राज श्रीवास्तव पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। जांच की जा रही है। मारपीट और दांत से कान काटने का आरोपी गिरफ्तार बीएचयू में सुरक्षाकर्मी समेत दो युवकों की पिटाई और कान काटने के आरोपी प्रशांत गिरी को लंका पुलिस ने शनिवार को लंका से गिरफ्तार किया। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जंसा थाना क्षेत्र के तेंदू पटेरवा का निवासी है। पीड़ित ने शुक्रवार को तहरीर में बताया था कि प्रशांत ने उसकी पिटाई की और बाद में दांत से कान भी काट लिया। पूछताछ में आरोपी प्रशांत ने बताया कि नशे की हालत में उसने ऐसा किया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी बीएचयू के एंबुलेंस चालक, मेडिकल स्टोर और पैथलॉजी वालों से रंगदारी मांगता है। मना करने पर लोगों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: विश्वनाथ धाम में दर्शन के नाम पर वसूली, तीन पर FIR, हादसे में छह लोग घायल; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar