Varanasi News Today: BJP के प्रदेश मंत्री का व्हाट्सएप हैक...मांगे पैसे, तीन मंजिला मकान में आग; पढ़ें खबरें

Varanasi News in Hindi:भाजपा के प्रदेश मंत्री (अनुसूचित जाति मोर्चा) अशोक सोनकर का व्हाट्सएप हैक कर साइबर जालसाजों ने संबंधियों से पैसे की मांग की। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त समेत सिगरा थाने में प्रार्थना पत्र दिया। शिकायत के बाद गड़बड़ी दूर की गई। चंदुआ छित्तूपुर निवासी भाजपा नेता अशोक ने बताया कि अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले खुद को ब्लू डॉट कोरियर में पार्सल पैकेट आने का हवाला देकर एक लिंक भेजा, जिसे खोलते ही मोबाइल हैक हो गया। थोड़ी ही देर बाद उनके परिचितों को व्हाट्सएप पर 45 हजार रुपये की मदद मांगी गई। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच कराई जा रही है। ऑटो में बैठी महिला के गहने चोरी शादी समारोह में शामिल होने जा रहीं भीटी निवासी चंद्र रेखा का पर्स खोलकर गहना चोरी कर लिया गया। वह ऑटो से लंका से भिखारीपुर जा रही थी। चंद्र रेखा ने बताया कि भिखारीपुर पहुंचने से पहले ऑटो में दो महिलाएं बुर्का पहने पास में बैठी थीं। बंगाल स्वीट हाउस के सामने मिठाई खरीदने के लिए उतरीं तो देखा कि पर्स खुला है और नेकलेस समेत अन्य जेवर नहीं थे। चंद्र रेखा ने प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि छानबीन की जा रही है। युवती को थार ने मारी टक्कर, प्राथमिकी दर्ज चितईपर थाना के नेवाद सुंदरपुर निवासी विनय सिंह ने थार चालक के खिलाफ चितईपुर थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। विनय सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा ठाकुर तीन नवंबर को भिखारीपुर में सड़क पार कर रही थी। इस दौरान थार चालक ने उनको टक्कर दी। पैर में गंभीर रूप से चोट आ गई। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 10:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: BJP के प्रदेश मंत्री का व्हाट्सएप हैक...मांगे पैसे, तीन मंजिला मकान में आग; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar