Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...तीन लोगों की मौत, सामूहिक दुष्कर्म केस की सुनवाई 26 को; पढ़ें खबरें

Varanasi News in Hindi:कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में सोमवार दोपहर स्कूटी की टक्कर से सड़क किनारे बेटे के इंतजार में खड़ी सुरेखा देवी (42) की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी स्कूटी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । घोसिला (दुबेपुर) निवासी विजय राजभर की पत्नी सुरेखा देवी दोपहर में कालिका बाजार में खरीदारी करने गई थी। कालिका धाम-भाऊपुर मार्ग के बाराडीह गांव के पास सड़क किनारे वह बेटे का इंतजार कर रही थीं। तभी तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने सुरेखा को टक्कर मार दी। घायलावस्था में उन्हें हाथी बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस ने भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सुरेखा को मृत घोषित कर दिया। कपसेठी थानाध्यक्ष सधुवन राम गौतम ने बताया कि स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुरेखा के पति विजय राजभर मुंबई में नौकरी करते हैं। बेटे के साथ सुरेखा गांव में रहती थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 00:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...तीन लोगों की मौत, सामूहिक दुष्कर्म केस की सुनवाई 26 को; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar