Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...तीन लोगों की मौत, 24 लाख के गबन मामले में 11 पर केस; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:ग्रामीण महिलाओं को लोन उपलब्ध कराने वाली स्पंदना स्फूर्ती फाइनेंशियल लिमिटेड की तीन शाखाओं में 24.18 लाख रुपये गबन का मामला सामने आया है। क्लस्टर मैनेजर वसीम अहमद की तहरीर पर शिवपुर, आशापुर और चौबेपुर शाखा के 11 कर्मचारियों के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज की गई। वसीम अहमद ने बताया कि महिला ग्राहकों की शिकायतों की जांच के लिए फील्ड विजिट की गई। जांच में पाया गया कि शिवपुर शाखा प्रबंधक अनुज कुमार और लोन अधिकारी रवि शंकर कंपनी के नियमों के विपरीत कलेक्शन कराया। तीनों शाखाओं की जांच कराई गई। ऑडिट टीम ने पाया कि शिवपुर शाखा के ब्रांच मैनेजर अनुज कुमार, लोन अधिकारी रवि शंकर, अंकुश मौर्या, राहुल सिंह, विनय कुमार यादव, चंद्रन कुमार सिंह ने कलेक्शन का 16 लाख 56 हजार का गबन किया। आशापुर शाखा के कर्मचारी राहुल मोदनवाल, विशाल भारद्वाज,विशाल मिश्रा ने चार लाख साठ हजार रुपये अपने पास रखे। चौबेपुर शाखा का कर्मचारी राहुल कुमार यादव और शिवम सिंह तीन लाख रुपये का गबन किया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि 11 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन तथा अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 09:30 IST
Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...तीन लोगों की मौत, 24 लाख के गबन मामले में 11 पर केस; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
