Varanasi News: गांव से शहर में होगा शिक्षकों का समायोजन, 73 विद्यालयों में होगा ये काम; जानिए पूरी बात
बेसिक शिक्षा विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को शहरी संवर्ग में शामिल होने का अवसर दिया है। इसमें उन विद्यालयों के शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, जो अब विस्तारित नगर सीमा में आ चुके हैं। जिले में 73 विद्यालयों में 119 शिक्षकों का समायोजन होगा। समायोजन के बाद शिक्षकों की कमी बहुत हद तक दूर होगी। वर्षों से नगरीय स्कूलों में नई नियुक्तियां न होने और कई शिक्षकों के सेवानिवृत्त हो जाने से छात्र की संख्या के सापेक्ष शिक्षकों का अनुपात बिगड़ गया है।हाल ही में काशी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में समीक्षा बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सवाल किए थे। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की कमी होने की बात कही गई थी। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में शहरी सीमा में कार्यरत शहरी सीमा में कार्यरत शिक्षकों के समायोजन का आदेश जारी किया। इस क्रम में वाराणसी में भी शिक्षकों का समायोजन होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 15:30 IST
Varanasi News: गांव से शहर में होगा शिक्षकों का समायोजन, 73 विद्यालयों में होगा ये काम; जानिए पूरी बात #CityStates #Varanasi #BsaVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
