Varanasi News: मानव तस्करी में एक अभियुक्त दोषी करार, पांच दोषमुक्त; एक साल की मासूम को उठा ले गए थे
चेतगंज थाना में मानव तस्करी के दर्ज एक आपराधिक मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत ने कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के हरिदेवपुर थानांतर्गत कृष्णानगर के रहने वाले अभियुक्त अनिल बरनवाल को दोषी करार दिया। जबकि इसी मामले में पांच अभियुक्तों जयपुर निवासी मनीष जैन, शिवदासपुर (मंडुवाडीह) निवासी संतोष गुप्ता, शिखा देवी, शिवम गुप्ता उर्फ प्रवीण मोदनवाल और हजारीबाग (झारखंड) के मदन मोदी को दोषमुक्त कर दिया। अदालत ने अनिल बरनवाल के खिलाफ सजा पर सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तिथि मुकर्रर की है। चेतगंज थाना क्षेत्र के सेनपुरा मोहल्ला निवासी समशेर सिंह ने 29 मई 2023 को मुकदमा दर्ज कराया था। अभियोजन पक्ष का आरोप था कि घर में पारिवारिक विवाद होने पर सेनपुरा मोहल्ला निवासी समसेर अपना परिवार लेकर अंधरापुल के नीचे रहने लगा। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। वह 28 मार्च 2023 की रात में परिवार संग सोया था। सुबह जगा तो साथ में सो रही एक साल की उसकी मासूम बेटी गायब थी। काफी खोजबीन के बाद उसका कोई सुराग न मिलने पर उसने चेतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 22:15 IST
Varanasi News: मानव तस्करी में एक अभियुक्त दोषी करार, पांच दोषमुक्त; एक साल की मासूम को उठा ले गए थे #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
