Varanasi News: काम में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक व अवर अभियंता को नोटिस, जानें पूरा मामला
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने बृहस्पतिवार की सुबह वरुणा पार जोन के पहड़िया, पांडेयपुर और खजुरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक सुजीत कुमार को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा। वहीं, कार्य में लापरवाही पर जलकल के अवर अभियंता को भी नोटिस जारी किया है और स्पष्टीकरण मांगा है। नगर आयुक्त ने इन क्षेत्रों में हो रहे डोर टू डोर कूड़ा उठान, सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय, नाला सफाई की व्यवस्था देखी। इन क्षेत्रों में वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन की ओर से डोर टू डोर कूड़े के उठान के बारे में लोगों से जानकारी ली। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि क्षेत्रों में लगाए गए ट्वीन बिन को हटाकर कॉम्पैक्टर्स के माध्यम से कूड़े का उठान किया जाए। क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देश दिए कि नियमित रूप से सफाई की जाए। कहीं सड़कों पर कूड़ा न दिखाई दे। नगर आयुक्त ने नगर निगम की ओर से एसआईआर के कार्यों का भी निरीक्षण किया। निगम के कर्मियों से प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उन्हें निर्देशित किया कि समय से पूर्व ठीक ढंग से एसआईआर के कार्यों को पूरा कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 23:53 IST
Varanasi News: काम में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक व अवर अभियंता को नोटिस, जानें पूरा मामला #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
