Varanasi Breaking: 245 तोते और 12 मोर सहित चार शातिर अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल
अंतरराज्यीय स्तर पर वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को एसटीएफ ने राजातालाब थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित रखौना चौराहा से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से प्रतिबंधित राष्ट्रीय पक्षी मोर और तोता बरामद हुआ है। मो. वशीम उर्फ अरमान पुत्र मो. शमीम उर्फ नामू निवासी आसनसोल, रेल पार्क ओके रोड थाना नार्थ जनपद वर्धमान पश्चिम बंगाल, मो. आयूब पुत्र स्व. मो. हमीद निवासी मोहल्ला दुबराज हैरोडांगा, थाना वर्धमान, जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल, नितेश दिवाकर पुत्र वीर सिंह निवासी कसेंदा थाना पिपरी जनपद कौशांबी और अमन कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी गोविंदपुर तेवारा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:19 IST
Varanasi Breaking: 245 तोते और 12 मोर सहित चार शातिर अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
