'मुझे बचा लीजिए, मेरा...': वाराणसी एयरपोर्ट पर युवती की बात सुन सुरक्षाकर्मी हैरान, तीन पर केस; जानें मामला
Varanasi News: वाराणसी के फूलपुर पुलिस ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर अपहरण का आरोप लगाकर हंगामा करने वाली नकली दुल्हन समेत तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित दुल्हन को छोड़ दिया। बताते चलें कि पेमा राम निवासी राणावत श्रीयारी जिला पाली (राजस्थान) अपने अविवाहित भाई रामलाल की शादी के लिए दुल्हन देखने महेंद्र के बुलावे पर सोनभद्र आया था। तय राशि के अनुसार, दुल्हन अनिता के खाते में 90 हजार ऑनलाइन और एक लाख 30 हजार नगद दिया। इसके बाद उसके साथी योगेंद्र और महेंद्र ने यह कहकर उसके साथ दुल्हन को भेजा कि वहीं राजस्थान में अपने भाई के साथ शादी रीति-रिवाज से कर देना। युवक उन लोगों के साथ बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:08 IST
'मुझे बचा लीजिए, मेरा...': वाराणसी एयरपोर्ट पर युवती की बात सुन सुरक्षाकर्मी हैरान, तीन पर केस; जानें मामला #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar