Varanasi News: 9632 घरों से अलग-अलग मिल रहा निगम को सूखा-गीला कूड़ा, जागरूकता का असर; पढ़ें निर्देश
Varanasi News: इंदौर की तर्ज पर काशी के छह वार्ड के 9632 लोग सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग दे रहे हैं। सोर्स सैग्रीगेशन को लेकर नगर निगम की ओर से छह महीने से लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है। एक-एक वार्ड में वालंटियर सूखा और गीला कूड़ा अलग देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिसके परिणाम आने लगे हैं। दशाश्वमेध, डिठोरी महाल, खजुरी, नारायनपुर, कालभैरव, सिगरा वार्ड के लोग गीला कूड़ा अलग डिब्बे में दे रहे हैं जबकि किचेन को छोड़कर बाकी सूखा कूड़ा अलग दे रहे हैं। यहां पर गाड़ी जाती है और गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग लेकर आती है। गीले कूड़े से खाद और सूखे कूड़े को रिसाइकिल किया जाता है। मिश्रित कूड़ा वेस्ट टू चारकोल प्लांट में जाता है। खजुरी वार्ड के विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी के एके सिंह ने बताया कि इससे कॉलोनी भी साफ सुथरी रहती है। पहले कूड़ा फेंकने पर जानवर फैला देते थे। मेयर अशोक कुमार तिवारी की ओर से सदन और कार्यकारिणी की बैठक में लगातार दोनों को अलग-अलग देने पर जोर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
Varanasi News: 9632 घरों से अलग-अलग मिल रहा निगम को सूखा-गीला कूड़ा, जागरूकता का असर; पढ़ें निर्देश #CityStates #Varanasi #NagarNigamVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
